<no title>

देवास-भोपाल कोरीडोर के भौंरासा  टोल प्लाजा पर  सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनकच्छ कुलवंत सिंह द्वारा किया गया एवं  कंपनी व प्रसाशन द्वारा  सड़क सुरक्षा के प्रयासों से उपस्थिति आमजन को अवगत कराते हुए सहयोग करने की बात कहीं साथ ही बताया की हमारा धर्म है कि सड़क पर चलते समय खुद को सुरक्षित रखने के साथ अन्य को भी सुरक्षित रखे।  परियोजना संचालक आशिष थिटे व किरण बाबू ने हाइवे रोड पर अवैध रास्ते व निजी व्यवसाइयों द्वारा निर्मित किए जा रहे सड़क दुर्घटना के कारणों पर खेद व्यक्त करते हुए, सी. एस. आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय को निर्देशित कर भविष्य में सुरक्षा के इंतजामात सुदृढ़ करने के सुझाव दिए। कर्मचारियों की सुरक्षा व समाज की सुरक्षा में  कोताही न बरतने का निर्देश भी दिया। सी. एस. आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय ने बताया कि हमारी पेट्रोलिंग  टीम सीएसआर टीम व कंपनी  प्रबंधन मानव जीवन बचाने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ समुदायों को व युवाओं को सड़क सुरक्षा की शिक्षा से सड़क दुर्घटना कम करने का प्रयास कर रही है । इसी क्रम में हाइवे 100 डॉयल  प्रभारी जोजन सिंह राजपूत व  सरपंच सरसोदा राजा राम जी के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही उपस्थितों से नियम पालन व दुर्घटना कम करने के लिए वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करने, गति सिमा का ध्यान रखने, मोटर साईकिल पर तीन सवारी न बिठाने, गाड़ी का बीमा, लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की कापी पास रखने आदि छोटी छोटी सावधानियों के पालन के लिए शपथ दिलवाई गई।