देवास। ग्राम पंचायत क्षिप्रा सुखलिया अंतर्गत ग्राम क्षिप्रा के किसानों के साथ बीज फसल में धोकाधड़ी का मामला सामने आया है। किसानों को कृषि विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म निगम शाखा बालगढ़ देवास द्वारा ग्राम सेवक के माध्यम से गेहूं का बीज दिया गया। उसमे बहुत अधिक मात्रा में मिक्स पाया गया। वह बीज किसानों को दिया गया।जब किसानों ने उपरोक्त बीज को अपने खेतों में डाला जिससे अपेक्षास्वरूप परिणाम नही मिला तथा किसानों की फसल खराब हुई। इस वजह से क्षेत्र के सभी किसान परेशान हैं।यहां के किसान जब बीज निगम अधिकारी सें मिलने पहुचे ओर खराब हुई फसलो का कारण बीज मिक्स होना बताई तो बीज निगम अधिकारी ने उन्हें सन्तोषपूर्ण जवाब नही दिया। उन्होंने कहा कि हमारी इसमे हमारी कोई गलती नहीं है। किसी किसान से हमने बीज लिया था उस किसान की गलती है। उन्होंने किसानों को कहा कि आप स्वतंत्र हैं शिकायत के लिए कहां पर भी जा सकते हैं ।चाहे तो कलेक्टर के पास जाएं या मुख्यमंत्री के पास जाएं।
ग्राम सुखलिया के किसान गोरीशंकर चौधरी ,संतोष मालवीय, महेश मांगीलाल एवं अन्य किसानों ने ग्राम सेवक के माध्यम से बीज खरीदा था। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से निवेदन है अति शीघ्र जिला कलेक्टर महोदय को निर्देश दें। तथा हमारी खराब हो चुकी फसलो का मुआवजा दिलवाए। पहले ही हमारी सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है ।और अब इस गेहूं की फसल भी खराब हो चुकी है। तो फिर इसके आगे हमारे लिए तो कोई विकल्प ही नहीं बचा ताकि हम गरीब किसानों को मुआवजा मिल सके।