देवास। भारतीय सेना में जय हिंद एकेडमी के युवाओं का चयन होने पर एकेडमी के सभा स्थल पर डायरेक्टर द्वारा सम्मान समारोह रखा गया। इसमें विनायक हॉस्पिटल के ऑनर डॉक्टर केके धूत, एमके नागर नितिन खरे, सुरेश चंद शर्मा, एनके पालीवाल और प्रनेश जोशी के मुख्य आतिथ्य में सेना में चयनित एलकारसिंह राजपूत, हर्षवर्धन चावड़ा, रिंकू चौहान, विजेंद्र परमार, अर्जुन जामलिया, अमित चौधरी, करण मालवीय, लकी मालवीय, विनोद चौधरी, प्रमोद चौधरी, यशराज ठाकुर का सम्मान किया गया। सभी चयनीत युवाओ का पुष्पामाला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और बधाई दी। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त जानकारी जयहिंद एकेडमी के डायरेक्टर लाखनसिंह राजपूत और दिनेशसिंह चौहान ने दी।
<no title>