<no title>

स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा द्वारा ग्र्राम आरूद में स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया गया। लगभग एक सप्ताह  तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, पंधाना उदयराज सिंह प्रशिक्षणार्थियों से मिल और उन्हें आत्मनिर्भर होने के लिए सरकार द्वारा स्वसहायता समूहों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की एवं उन्हें प्रशिक्षण का समुचित लाभ उठाने का आव्हान करते हुए शुभकामनाएं दी व प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के लक्ष्मण खेडकर, सुनिल खोटे एवं संस्थान की संकाय अल्पना कपूर उपस्थित थे।