देवास। लॉकडाउन के आधे समय बीत जाने तक देवास जिले के सभी सैम्पल नेगेटिव पाये गए थे। आधा समय बीत जाने के बाद भी कोई पॉजीटीव मरीज नही मिला था। देवास के लोगों में पॉजीटीव मरीज मिलने के बाद दहशत का माहौल जागृत हो चुका है। जिले में जो कोरोना पॉजीटीव मरीज पाये गए हैं उनमें से दो देवास शहर के निवासी हैं तथा एक अन्य हाटपिपल्या निवासी है। सभी के संबंधित क्षेत्रों को प्रशासन की टीम द्वारा देर रात सील किया गया । एक साथ तीन पॉजीटीव आने से देवास जिले के लोग दहशत में आ गये हैं। सोशल मिडिया पर इन नामों के सार्वजनिक होने के बाद इनसे संपर्क में रहने वाले लोगों ने घरों में खुद को कैद कर लिया है। हालांकि संबंधित कई लोगों की पिछली संपर्क सूचना निकाल प्रशासन ने कुछ लोगों की रिपो